
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गन्ना क्रय केंद्र के सामने गुरुवार शाम रामजानकी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लगभग 30 वर्षीय युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, लगभग सात बजे कुदरहा से गायघाट की ओर जा रहा युवक जैसे ही क्रय केंद्र के समीप पहुंचा, तभी सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात ट्रक में उसकी बाइक तेज रफ्तार में पीछे से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही प्राण त्याग दिए। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
शोर सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा, कुदरहा भेजवाया। मृतक के पास कोई पहचान पत्र न मिलने पर पुलिस ने बाइक के इंजन और चेसिस नंबर के साथ ‘जेपी हीरो सिविल लाइन मऊ’ के स्टिकर के आधार पर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की।
काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान राहुल, निवासी कुसामौर, थाना नगर, बस्ती के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
इधर, फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय कर दी गई हैं। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच जारी है।
यह भी पढ़े : श्रीलंका में तबाही! ‘दित्वा’ चक्रवात से आई बाढ़ और लैंडस्लाइड, अब तक 47 लोगों की मौत, 21 लोग लापता











