
Basti : समग्र शिक्षा एवं रूम टू रीड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिले में ‘पठन मोबाइल वैन’ का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इसके बाद जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वैन को विद्यालयों के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि “बच्चों में पठन संस्कृति को प्रोत्साहित करना शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मोबाइल वैन के माध्यम से अधिक बच्चों तक पुस्तकें पहुँचेंगी और उनकी सीखने की प्रक्रिया और समृद्ध होगी।”
मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने कहा कि “इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना और उन्हें पुस्तकों से जोड़ना है।”
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि “मोबाइल वैन से पुस्तकें सीधे विद्यालयों और समुदायों तक पहुँचेंगी, जिससे पठन-पाठन का वातावरण और मजबूत होगा।”
इस अवसर पर जनपद के एस.आर.जी सदस्य आशीष श्रीवास्तव, अंगद पाण्डेय तथा रूम टू रीड संस्था से धीरेन्द्र मिश्रा, अनिल कुमार, तसनीम कौसर, सौरभ सिंह परिहार एवं मोहन लाल उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि समग्र शिक्षा एवं रूम टू रीड द्वारा 15 अगस्त से “इंडिया गेट्स रीडिंग 7.0” अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका इस वर्ष का थीम “मेरी किताब, मेरी कहानी” है। इसी क्रम में 1 सितंबर को जिले के सभी विद्यालयों में रीड-ए-थॉन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों बच्चों ने एक ही समय पर अपनी पसंदीदा किताबें पढ़ीं।
अब आगे 4 से 6 सितंबर तक पठन मोबाइल वैन जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं समुदायों का भ्रमण करेगी और बच्चों को पुस्तक पढ़ने व उनसे जुड़ने का अवसर उपलब्ध कराएगी।