
बस्ती : जिले के राजनीतिक गलियारों में मंगलवार की रात से ही सरगर्मी बढ़ गई है। इसके पीछे कारण पूर्व मंत्री व पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में शामिल राजकिशोर सिंह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात बताया जा रहा है। हालांकि राजकिशोर कई बार मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं, मगर सोमवार की उनकी मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुलाकात के फोटो को राजनीति में दखल रखने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।
हालांकि राजनीति के माहिर राजकिशोर इस मुलाकात को बेहद सहज ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं, मगर राजनीति के जानकारों की नजर में यह मुलाकात कुछ इशारा कर रही है।
संसदीय चुनाव के बाद जिले की पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायकों व कुछ नए चेहरों का समीकरण बुना जाने लगा है। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सदर, हर्रैया, रूधौली, महादेवा, कप्तानगंज सीट पर सत्तारूढ़ दल के अलावा सपा, बसपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।
इस बार के चुनाव में अभी कुछ तय नहीं है, मगर राजनीतिक क्षेत्र में अभी से ही नेता अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं। जिले की पांच में से चार विधानसभा सीटों पर पिछले चुनाव में केवल हर्रैया सीट भाजपा की झोली में गई थी, जबकि तीन सीटों पर सपा और एक सीट पर ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के उम्मीदवार ने बाजी मारी थी।
अपनी हार से हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा ने कोई सीख नहीं ली और फिर संसदीय चुनाव में मुंह की खाई। हालांकि इस पराजय का कारण पार्टी में अंतर्कलह को माना जा रहा है, लेकिन अब भी इस कलह का कोई निदान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नहीं किया है और यह खींचतान अब भी बरकरार है।
इधर भाजपा में जिले का राजनीतिक तापमान तब चढ़ गया जब पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गई। राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में यह मुलाकात यूं ही नहीं है। इसके परिणाम भी होंगे। यह अलग बात है कि राजकिशोर स्वयं या उनके समर्थक इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
राजकिशोर बोले कि जिले को लेकर मुख्यमंत्री से सामान्य मुलाकात की गई है।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल