
बस्ती। त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन पहले से तैयारी शुरू कर दी है। आगामी दशहरा, दीपावली और छठ त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन की ओर से इस बार त्योहार को देखते हुए आगामी 4 सितंबर से लालकुआं-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो रहा है। जो आगामी 13 नवंबर तक चलेगी। जो प्रत्येक बृहस्पतिवार को लाल कुआं से 1:35 बजे चलेगी। जो लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते कोलकाता को जाएगी। इस ट्रेन में एक एलएसएलआरडी कोच,एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के,चार शयनयान श्रेणी के,छह
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के,चार वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,एक वातानुकूलित प्रथम,सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह 28 सितंबर से गाड़ी संख्या 05314 जो गोमती नगर-महबूबनगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो आगामी 2 नवंबर तक चलेगी। जो प्रत्येक रविवार को लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन बाराबंकी, बुढ़वल-गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मऊ, औड़िहार, वाराणसी, प्रयागराज के रास्ते महबूबनगर को जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05313 महबूबनगर से चलकर इसी रास्ते से गोमती नगर को पहुंचेगी।
इस ट्रेन में यात्रियों की सहूलियत के लिए सह लगेज यान कोच के रूप में 1कोच,एलएसएलआरडी का 1 कोच, शयनयान श्रेणी के 7 कोच,सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 8 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। इसको लेकर रेल प्रशासन पहले से तैयारी शुरू कर दी है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े : यमुना में उफान! दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा; नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, यात्रा के मार्ग बदलें