Basti : रेलवे पुलिस ने ट्रेन से बरामद की अवैध शराब की 35 बोतल

  • शराब की कुल कीमत 25725 रूपये बताई गयी

Basti : रेलवे सुरक्षा बल बस्ती पुलिस ने ट्रेन के छत की सीलिंग में छुपा कर रखी गयी अंग्रेजी शराब की 35 बोतल को बरामद करने में सफलता पायी है। बरामद शराब की बोतलों को जप्त कर आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल पुलिस बस्ती को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15904 डिबरूगढ़ एक्सप्रेस की कोच संख्या बी 2 में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप ले जायी जा रही है। सूचना के बाद हरकत में आयी रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक सुनील कुमार कसाना ने साथी पुलिस कर्मियों के साथ प्लेटफार्म नम्बर तीन पर पहुँच कर ट्रेन का इन्तजार करने लगे। ट्रेन के आने के बाद सभी रेलवे पुलिस कोच में जाकर छानबीन करने लगे। ट्रेन चलती रही और वे लोग लगातार खोज करते रहे। खलीलाबाद के पास पुलिस को कोच संख्या 2 और 3 के बीच शौचालय के बगल के कोच अटेंडेंट की सीट के ऊपर छत की सीलिंग में कुछ शराब की बोतलें दिखाई दी।

उसके बाद सीलिंग को खोल कर देखा गया तो उसमे कुल 35 बोतल 750 मिलीलीटर ब्लेंडर प्राइड बरामद हुई, जिसकी कीमत 25725 रूपये आँकी गयी है। यह शराब चंडीगढ़ में बेचने के लिए अधिकृत थी। रेलवे पुलिस ने आसपास मौजूद लोंगो से पूंछा तो सभी ने अपना होने से इनकार किया। पुलिस ने फर्द जप्ती तैयार किया और जप्त अवैध शराब को कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को भेजा है। शराब बरामद करने वाली टीम में कांस्टेबल शमशाद मंसूरी, कांस्टेबल विद्यारत्न मिश्रा, कांस्टेबल राकेश कुमार राय, कांस्टेबल गिरीश चंद शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें