
Basti : रेलवे स्टेशन बस्ती के जाँबाज जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार और उनकी टीम को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जीआरपी पुलिस बस्ती की टीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
बतादें कि विगत 26 अक्टूबर रविवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री चढ़ रहे थे लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गये। अपने पिता की जान बचाने के लिए उसकी दो पुत्रीयाँ चलती ट्रेन से कूद पड़ी और वे भी ट्रेन की जद में आ गयी। प्लेटफार्म पर जीआरपी बस्ती पुलिस के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार भी अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर थे। जैसे ही उनकी नजर उन यात्रियों पर पड़ी वे और उनको टीम देवदूत के रूप में पहुंच गयी।
उन्होंने अदम्य साहस के साथ तत्परता दिखाते हुए अविलम्ब ट्रेन की चपेट में आये तीनो यात्रियों को खींच कर सकुशल बाहर निकाल कर बचाया। जीआरपी थाना बस्ती पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मोदक राजेश डी. राव, पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती सुधा सिंह मौजूद रही।










