Basti : गोविंद नगर शुगर मिल में 24वें दिन भी डटे रहे आंदोलनकारी

Saltoa, Basti : वॉल्टरगंज में स्थित गोविन्द नगर शुगर मिल गेट पर लगातार चौबीसवें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए मिल कर्मचारी महेश पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार से मिल चलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाया गया है,हम सभी लोग जबतक मिल फिर से चालू नहीं चलाया जाता है तबतक धरना जारी रहेगा।

प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी ने कहा कि किसानों श्रमिकों व्यापारियों के हित में मिल को चलाया जाना अति आवश्यक है जिसके लिए हम लोग अपनी मांग को पूरा करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। धरने में अंगद वर्मा,राकेश चौधरी,राम कृष्ण,राकेश राजभर,घमालु,राम आज्ञा,कुलदीप,बाबूराम,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें