Basti : प्रधान मुख्य एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ बस्ती पोस्ट का किया वार्षिक निरीक्षण

Purani, Basti : मंगलवार को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त /आईजी आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर तारिक अहमद व सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर मनोज कुमार टुड्डू ने आरपीएफ बस्ती पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों को विश्वामित्र यादव ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान फाइले, शस्त्र,बैरक,मेस,कार्यालय,पुरुष बंदी गृह आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। सभी लंबित मामलों को जल्द जल्द निपटाने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। तत्पश्चात उपस्थित जवानों एवं अधिकारियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन किया।

इसमें उन्होंने उपस्थित जवानों और अधिकारियों से उनकी समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान करने की बात कही। तारिक अहमद ने बताया कि आज हुए इस निरीक्षण मे सभी चीजें संतोषजनक पाया हैं।फिर भी ई टिकटिंग की रोकथाम व रेल यात्रियों को किसी तरह से दिक्कत न हो इसके लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है।

इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर राशिद बेग,जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव,एसआईपीएफ लाल सिंह, ए एस आई राज कुमार पाठक,रविन्द्र प्रसाद यादव, मन्नन,मेजर हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह,राज कुमार सिंह,मोहम्मद शमशाद मंसूरी,विद्या रत्न मिश्र,देवेन्द्र सिंह,अरशद अली,शांति यादव, रीता राव,शशिकला सिंह,कुसुमलता सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें