
Harraiya, Basti : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रमणि पांडेय सुदामा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में हर्रैया स्थित तपसीधाम मंदिर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई का काम किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चंद्रमणि पांडेय सुदामा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत न केवल सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर जोर दिया, अपितु देश को भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में भी अनेक प्रयास किए और देश को आर्थिक व सामरिक दृष्टि से मजबूत किया। तत्पश्चात मौजूद लोगों ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई की।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शिवचरण जयसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंगार ओझा, विमलेन्द्र सिंह, कृष्णा पांडेय, गिरजा शंकर द्विवेदी, वेद प्रकाश तिवारी, धर्मध्वज सिंह, राजीव पांडेय सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली
Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात











