
Basti : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है। एसपी के मुताबिक मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लालगंज और मुंडेरवा पुलिस ने संयुक्त रूप से महिलाओं के मंगलसूत्र और लॉकेट छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इस गिरोह के सरगना बालकेश सहित इसमें शामिल एक बाल अपचारी समेत कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किए हैं। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने सर्राफा कारोबारी की दुकान से छिनैती के चार लॉकेट और घटना में प्रयुक्त दो बाइक व चाकू बरामद किए हैं। इस मामले में दोनो सर्राफा कारोबारियों को भी दबोचा गया।
एसपी के मुताबिक पुलिस की संयुक्त टीम ने लालगंज से कुदरहा जाने वाले मार्ग, भक्तुपुर के पास कुवानो नदी पुलिया के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया। यहां पुलिस के हत्थे आरोपी बालकेश, शत्रुधन उर्फ पंगुल, विवेक, विनीत चौधरी, विवेक द्वितीय और एक बाल अपचारी चढ़े। पूछताछ में बदमाशों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी।
पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर थाना लालगंज अंतर्गत छिनैती के लॉकेट खरीदने वाले दो सोनार, गौरी शंकर और इन्द्रजीत को भी गिरफ्तार किया।
एसपी अभिनंदन के अनुसार आरोपी बालकेश के खिलाफ पहले से 3, और शत्रुधन उर्फ पंगुल, विवेक, विनीत चौधरी, विवेक द्वितीय व बाल अपचारी के खिलाफ पहले से दो-दो केस दर्ज हैं। गिरोह राह चलते महिलाओं को निशाना बनाता था।
पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अलावा संतकबीरनगर की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप