
Rudhauli, Basti : प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली संजय दुबे ने रुधौली कस्बे के शान्ति नगर वार्ड निवासी दो युवको को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक पूरे कस्बे में लगातार अपनी बाइक में मोडीफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में स्टन्ट बाजी कर रहे थे। उनकी बाइक से ऐसी आवाज निकलती थी मानो जैसे गोली की आवाज़ हो और एक डरावनी आवाज़ जिससे लोगो में दहशत का माहौल बन जाता था।
पुलिस ने बताया कि वे मुंबई से बाइक लेकर आये थे और वहीँ पर ही मोडिफाई साइलेंसर लगवाकर आया था। पुलिस ने दोनों युवक अभिषेक प्रजापति पुत्र दीप नरायन और विकास गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार के खिलाफ विधिक कार्यवाई कर जेल भेज दिया है जबकि बाइक को कब्जे में लेकर थाने हिरासत में रखा है। कार्यवाई करने में करने में उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दुबे, का.अंकित राय, व का. राजू यादव का योगदान रहा।










