
Rudhauli, Basti : थाना क्षेत्र के एक गाँव से गायब हुई एक युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बरामद युवती को सीडब्ल्यूसी भेजा गया है, जहाँ से उसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, रुधौली थाना क्षेत्र के एक गाँव की युवती बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो उसके पिता ने थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
गायब युवती को सकुशल बरामद करने के लिए प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे पिपरपाती गाँव से युवती को सकुशल बरामद किया। बरामदगी के बाद सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उसे सीडब्ल्यूसी, बस्ती भेजा गया। वहाँ से उसे माननीय न्यायालय बस्ती में बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया जाएगा।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और म.का. दीपिका वर्मा शामिल रही।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी