
- बरामद अवैध विस्फोटक के साथ पुलिस दल
Harraiya, Basti : थाना पैकोलिया पुलिस व एस०ओ०जी० टीम की संयुक्त कार्यवाही में धनतेरस, दीपावाली, छठ पूजा आदि अन्य आगामी पर्वों को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत किए जा रहे चेकिंग के दौरान 04 व्यक्तियों के आवासीय मकान से कुल 106 गत्तो में रखे गए 776 किलोग्राम अवैध विस्फोटक, पटाखा बरामद कर संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
आगामी त्रयोदशी को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के उद्श्यो से चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर ख़ास द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्रान्तर्गत जलेबीगंज बाजार व मुसहा बाजार के कुछ लोग अपने आवासीय मकान में अवैध विस्फोटक पटाखा बेचने हेतु भारी मात्रा में बिना लाइसेन्स के मगांकर विक्रय हेतु रखे है।जिस पर पुलिस ने जलेबीगंज बाजार से विरेन्द्र कुमार अग्रहरि के आवासीय मकान से 62 गत्तो में करीब 310 किलोग्राम, नरेन्द्र गुप्ता के मकान और दुकान से 14 गत्तो मे करीब 155 किलोग्राम एवं मुसहा बाजार से बालकृष्ण के मकान से 16 गत्तो मे करीब 145 किलोग्राम, रज्जू गुप्ता के मकान से 14 गत्तो मे करीब 166 किलोग्राम अवैध पटाखा सहित 776 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद कर संबंधित अभियुक्त विरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर मु0अ0सं-141/2025 धारा 288 बी एन एस व 5/9-ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।माल बरामद/ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया सुबाष मौर्या ,प्रभारी एस०ओ०जी० टीम विकास यादव,उ0नि0 हरिवंशमणि चौरसिया, उ0नि0 अवधराज, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, हे0का0 श्याम कुमार साहनी , हे0का0 सुनील श्रीवास्तव हे0का0 राजमणि यादव शामिल रहे।