Basti : पुलिस ने अफवाहों पर लगाम लगाने को किया जागरूकता अभियान

Harraiya, Basti : ड्रोन और चोरी की अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और जनता के बीच चल रहे संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी संजय सिंह की अगुवाई में केएमपी स्कूल रेउवा बाबू में गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों को जागरूक किया गया।

इस मौके पर मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अफवाहों से न सिर्फ दुश्मनों को बल मिलता है, बल्कि देश और समाज का भी बहुत बड़ा नुकसान होता है। इसलिए हम सभी जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि अफवाहों पर विराम लगाएं और सही बातों को आमजन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ड्रोन तथा चोरी दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि अफवाहों के चलते तमाम ऐसे लोग, जो अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे होते हैं या जो पागल अथवा अर्धविक्षिप्त होते हैं, वे अफवाहों के शिकार हो जाते हैं और अनायास ही काल के गाल में समा जाते हैं, जो बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें स्वयं जागरूक होकर अफवाहों पर विराम लगाने के लिए आगे आना होगा।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देनी चाहिए। पुलिस प्रशासन उससे पूछताछ करेगा। यदि संदिग्ध होगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा, और यदि सही पाया गया तो पुलिस उसे सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कानून को स्वयं हाथ में नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अफवाहों से हमें स्वयं सतर्क रहना होगा, क्योंकि इन्हीं के सहारे समाज विरोधी तत्वों के मंसूबे पूरे होते हैं। ऐसे में हमें अफवाहों से सावधान रहना होगा। उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ घटनाओं को रोकने में सफलता मिलेगी, बल्कि कोई निर्दोष व्यक्ति भी लोगों के आक्रोश का शिकार नहीं बनेगा।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राममूर्ति चौधरी, प्रधानाचार्य घनश्याम यादव, राजेश कुमार यादव, जवाहरलाल यादव, रंजन प्रताप, नितिन कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा समाजसेवी चंद्रमा पांडे और सुदामा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया

Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें