
Basti : दुर्गा पूजा और दशहरा को सकुशल संपन्न कराने तथा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों का पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेशानुसार और क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने दुर्गा पूजा और दशहरा को सकुशल, सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के साथ-साथ शुक्रवार की नमाज को भी सुरक्षित संपन्न कराने के उद्देश्य से छावनी क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया और उनसे अपील की कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं।
ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव
Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए











