बस्ती : सी आई एस एफ जवानों के साथ किया पुलिस ने फ्लैग मार्च

बस्ती।थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नायाब तहसीलदार ऋषभ सिंह व प्रभारी निरीक्षक तहसील सिंह व  प्लाटून कमांडर  सुरेश कुमार, सीआईएसएफ के नेतृत्व में सी आई एस एफ व पुलिस जवानों के साथ सहयुक्त होकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के प्रयोजन से एरिया डोमिनेशन किया गया।

इस दौरान थाना क्षेत्र के वर्नेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों का भ्रमण और एरिया डोमिनेशन किया गया।  सीएपीएफ की मौजूदगी में पीड़ित व्यक्तियों के मजरों में जाकर उनसे संपर्क कर उनसे वार्ता की गई और निर्भीक तथा भयमुक्त होकर मतदान करने को बताया गया। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों और उच्च अधिकारीयो के दूरभाष नंबर की सूची भी उन्हें उपलब्ध कराई गई। ऐसे मतदान केदो से संबंधित गांव में भ्रमणशील होकर मजारिया हिस्ट्रीशीटराें के यहां जाकर भी पूछताछ और आवश्यक कार्यवाही संपादित की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई