
Harraiya, Basti : पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को एक अदद तमंचा 315 बोर और 2 अदद जिंदा कारतूस के साथ थरूवापार से चेफवा बाजार जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर मु0अ0स0 305/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस अभियुक्त के विरुद्ध अवैध तमंचा धारण करने, लोक मानस को विक्षुब्ध किए जाने तथा सोशल मीडिया पर उसका प्रसारण करने के संबंध में थाना हरैया में पूर्व में ही मु.अप. संख्या: 303/2025 धारा 352 BNS धारा 67 आईटी एक्ट का पंजीकरण किया गया था। इस मामले में भी इस अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान समीम अंसारी पुत्र दीन मुहम्मद निवासी चेफवा बाजार थाना हर्रैया जनपद बस्ती के रूप में हुई है।










