
परशुरामपुर,बस्ती। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में रविवार को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगायें जाने हेतु थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा 06 वारंटी अभियुक्तों का चालान किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रमावती पत्नी रामछतर निवासी ग्राम धेनुगंवा खुर्द , रमा देवी उर्फ रमावती पत्नी हितराम उर्फ हरेराम निवासी ग्राम धेनुगंवा खुर्द,पुष्पा देवी पत्नी प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम रानीपुर बेरता, बाली यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी गोविन्दपुर लाला,सुग्रीव यादव पुत्र स्व0 रामेश्वर यादव निवासी गोविन्दपुर लाला व हनुमान यादव पुत्र सुग्रीव यादव निवासी गोविन्दपुर लाला थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक झारखंडे पाण्डेय , उ0नि0 दिनेश सिंह, उ0नि0 महेंद्र सिंह ,का0 लव कुश सिंह ,का0 राहुल कन्नौजिया .म0का0 माला देवी शामिल रही।