Basti : पुलिस और राजस्व ने समाधान दिवस में दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Lalganj, Basti : पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन के निर्देशन में आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को थाना लालगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री वीर बहादुर सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित राजस्व व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोजन का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामकान्त सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

समाधान दिवस में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इनमें पुलिस विभाग से संबंधित 2 तथा राजस्व विभाग से संबंधित 4 मामले शामिल थे। शेष 15 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को गहन जांच कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण हेतु सौंपा गया।

इस अवसर पर थाना लालगंज के सभी उपनिरीक्षकगण, बीट पुलिस अधिकारी (BPO) तथा राजस्व विभाग के अधिकारी और हल्का लेखपालगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आमजन को आश्वस्त किया कि सभी लंबित शिकायतों का समाधान पारदर्शिता के साथ शीघ्र ही सुनिश्चित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें