
Basti : न्याय की उम्मीद में एक पीड़ित बार-बार कोतवाली पुलिस का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। उसकी फरियाद को अनसुना किया जा रहा है। कभी उसे बड़ेवन चौकी भेजा जा रहा है तो कभी कोतवाली की परिक्रमा लगवाई जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि एक मनबढ़ व्यक्ति ने उसकी मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। घटना को पांच दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उसका कहना है कि उसे जान-माल का खतरा है, जबकि पुलिस मामले में कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी दुर्गेश सोनकर ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 16 अक्टूबर को वह कटरा पानी टंकी के पास अपने साथी प्रदीप यादव के साथ मौजूद थे। उसी समय लालगंज थाना क्षेत्र के मदीपुरा निरंजन निवासी एक व्यक्ति वहां आया और प्रदीप यादव से विवाद करने लगा। जब दुर्गेश बीच-बचाव करने लगे, तो वह व्यक्ति नाराज होकर अपशब्द कहने लगा और जातिसूचक शब्द कहते हुए मारपीट की। उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने कहा कि वह कई बार कोतवाली का चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है। उसका आरोप है कि कोतवाली पुलिस मनबढ़ आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










