Basti : नुक्कड़ नाटक एवं एल ई डी वैन के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

Harraiya, Basti : पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह व उ0नि0 चन्द्रकेश राय, मुख्यालय यू0पी0-112 द्वारा भेजी गयी टीम के प्रभारी अमित कुमार शुक्ला द्वारा यूपी-112 के आपातकालीन सेवा को अत्यधिक सुदृढ़ बनाने, पीड़ित को त्वरित सहायता पहुंचाने, आम जनमानस को जागरूक करने, पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने तथा अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु हर्रैया थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानो महूघाट बस स्टैण्ड बभनान मोड़ चौराहा पर मुख्यालय यू0पी0-112 लखनऊ द्वारा भेजी गयी नुक्कड़ नाटक दल तथा एलईडी वैन दल के माध्यम से यू0पी0-112 आपात सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया।

इस दौरान महिलाओं, बच्चों, राहगीरों, को यू0पी0-112 आपात सेवाओं की वितृत जानकारी दी गयी । प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग जागरूक होंगें तथा समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी एवं महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा में सुधार होगा । मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए टीम के लोगों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति रात्रि के समय बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन या अकेले यात्रा के दौरान असुरक्षित महसूस करता है तो तुरंत यूपी-112 पर काल करने पर पीआरवी उनकी त्वरित सहायता करेगी तथा उनको सुरक्षित गन्तव्य तक पहुंचायेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें