
Basti : अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बक्से और अटैची का ताला तोड़कर करीब चार लाख रुपये के आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा भलुहिया गांव की है।
गांव निवासी सोहित पुत्र दयाराम के परिजन रोजाना की तरह रात्रि भोज के बाद घर के बरामदे में सो गए थे। इसी दौरान देर रात अज्ञात चोर घर में घुस आए और बक्से व अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण व सामान चोरी कर ले गए। बक्से और अटैची को घर के बाहर फेंक दिया गया।
सुबह जब परिवार के लोग जगे तो बक्सा व अटैची गायब देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के पश्चिम हिस्से में अटैची और बक्सा टूटा हुआ मिला, कपड़े बिखरे थे और करीब चार लाख रुपये के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान गायब थे।
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे वह गिट्टी गिराकर घर लौटे थे, तब सब ठीक था। सुधा ने कहा कि रात दो बजे तक वे लोग चोरी की आशंका को लेकर घर की रखवाली कर रहे थे, लेकिन तब तक कोई घटना नहीं हुई थी।
सूचना पर हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार