
Basti : सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपद इकाई की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर कक्ष में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गठित 8वें वेतन आयोग के नोटिफिकेशन में पेंशनरों का क्लॉज शामिल न किए जाने से देशभर के पेंशनरों में भारी असंतोष और नाराजगी है।
इस संबंध में अखिल भारतीय राज्य सरकार पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर 15 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में एसोसिएशन की बस्ती इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा। नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि जब तक 8वें वेतन आयोग के नोटिफिकेशन में पेंशनरों का क्लॉज शामिल नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
15 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसके संयोजक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव होंगे। जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने जनपद के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों से बड़ी संख्या में धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पेंशनरों के अस्तित्व की है, जिसे हमें एकजुट होकर सफल बनाना है।
उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि 1 जनवरी 2026 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों को 8वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने का सरकार का प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अंशदायी और गैर-अंशदायी पेंशनरों को अलग-अलग वर्गीकृत कर पेंशनरों में भेदभाव पैदा करने की कोशिश को भी सफल नहीं होने दिया जाएगा।
उक्त जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने दी और सभी पेंशनरों से 15 दिसंबर के धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की।
बैठक में प्रमुख रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के मारकण्डेय सिंह, प्रेमशंकर लाल, रामकुमार पाल, सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश पाण्डेय, छोटेलाल यादव, श्रीगोपाल तिवारी, राधेश्याम तिवारी, नरेन्द्रदेव मिश्र, रामचंद्र शुक्ल, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, रामधीरज यादव, रामकुमार लाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्र, दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, रामदुलारे, श्यामधर सोनी, दयाशंकर त्रिपाठी, रामशब्द पाण्डेय सहित अनेक पेंशनर उपस्थित रहे।










