बस्ती : प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

बस्ती।पुलिस अधीक्षक  गोपाल कृष्ण चौधरी  के आदेश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को  देखते हुए प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा पर पीस कमेटी  की बैठक का आयोजन किया गया ‌।इस मौके पर उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रताप शाही ,उप निरीक्षक चंद्रभान चौहान ,उप निरीक्षक  राम पटेल और थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारी , ग्राम प्रधान, सभासद गण के अलावा संभ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे l 

 प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद लोगों से उक्त त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से  संपन्न  कराने  की  अपील किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को भंग करने वाले उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके ग्रामसभा में किसी प्रकार की समस्या होने के विषय में भी पूछताछ किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर