Basti : बारावफात के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

Rudhauli, Basti : बारावफात के दृष्टिगत थाना सभाकक्ष में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने आगामी त्यौहार बारावफात के सन्दर्भ में आयोजकों व उनके सदस्यों, मौलवी, धर्म गुरू, ड्रोन कैमारा मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहले से निश्चित रूट, चयनित गाना व भाषण, नारे व जुलूस के समय वीडियोग्राफी कराना होगा। उन्होंने उच्चाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देशों से सबको अवगत कराया।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने मौलवियों, धर्मगुरुओं से शान्ति पूर्वक बैठक बारावफ़ात के त्यौहार को मनाने की अपील की है वहीं उन्होंने कहा कि कहीं किसी ने शान्ति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाई की जायेगी। ड्रोन कैमरा रखने वाले दुकानदार सर्वेश, रिशु, राहुल,अजय कुमार त्रिपाठी ,आशीष चौधरी, देवेश कुमार कड़ही, मनोज कुमार चौधरी, जयप्रकाश यादव आदि लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वर्तमान में गाँवों में संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचना है किसी प्रकार की असावधानी ना हो इसका ख्याल रखना जरूरी है ।

इस मौके पर मोहम्मद सफी,रोशन निजामुल, वाहिद अली, अब्दुल हमीद, इंसान अली, महबूब अली, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद जमील, अख्तर मोहम्मद, साबिर मोहम्मद,आजम अख्तर, हुसैन अब्दुल,कादिर जौहर अली, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद यूनुस, बदरे आलम, सफीउल्लाह, नुरुल्लाह, मोहम्मद असलम, अब्दुल कलाम, मोहम्मद इस्लाम आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें