Basti : आरोग्य मेले में मरीजों की जांच, वायरल फीवर और गठिया के मामले बढ़े

Basti : वॉल्टरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आरोग्य मेले में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रवि वर्मा ने कुल 22 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। लैब तकनीशियन कनिष्को चित्रगुप्त ने मलेरिया के दो, एचबी के तीन, स्प्यूटम के एक और शुगर के चार मरीजों के नमूने लिए।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रवि वर्मा ने बताया कि इन दिनों वायरल फीवर, त्वचा रोग, गठिया और पेट दर्द के मरीजों की संख्या अधिक है। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद, शहजादा परवेज, माधुरी चौधरी तथा नित्य राम चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें