
परशुरामपुर, बस्ती। थाना क्षेत्र के हरिगांव ग्राम पंचायत के पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखो रूपये का सामान उठा ले गये। गुरुवार की रात हरिगांव स्थित पंचायत भवन से चोरों ने एक अदद कंप्यूटर, कीबोर्ड, माउस सी पीयू, यूपीएस, ऑनलाइन अटेंडेंस कैमरा, दो अदद सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर, बैटरी, सोलर पैनल, पन्द्रह अदद प्लास्टिक कुर्सी, दो स्टैण्ड पंखा व एक सीलिंग पंखा पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। जिसकी लिखित सूचना ग्राम प्रधान अनुपम चौधरी ने स्थानीय थाने पर दी। उचित कार्यवाही की मांग किया।
वहीं क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में असफल नज़र आ रही है । परिषदीय विद्यालयों में पांच माह में छः चोरियां एक बानगी है। चोरी की बढ़ती घटनाओ को रोकने के लिये बीते 28 जून को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने थाना समाधान दिवस पर आए उप जिलाधिकारी हर्रैया को ज्ञापन देकर चोरी की घटनाओ पर कार्यवाही की मांग किया था। लेकिन परसरामपुर पुलिस इन चोरी की घटनाऐ को दबाने में माहिर हो गयी है। जिससे चोरी की घटनाए बढ़ रही है।