
Basti : शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के समन्वय से चलाए जा रहे एक विशेष कार्यक्रम के तहत, छात्रा पहल पाल को मंगलवार को ‘एक दिन की थानेदार’ बनने का मौका मिला। पहल पाल ने थाने की जिम्मेदारी संभालते ही पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को न सिर्फ समझा, बल्कि अपनी सूझबूझ से अधिकारियों को प्रभावित भी किया।
अभिलेखों की जांच, बिना वर्दी वालों से सवाल
थानेदार बनी पहल पाल ने सबसे पहले कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच शुरू की। उन्होंने शिकायत रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया और अपने अधिकारिक (सीयूजी) नंबर से शिकायत में दर्ज मोबाइल नंबरों पर कॉल करके निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद, पहल ने थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाना, बैरक और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑफिस में बिना वर्दी में मौजूद एक पुलिसकर्मी से सख्ती से पूछताछ भी की, जिससे पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए।
थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहल पाल को विभाग की बारीकियों और कानूनी प्रक्रियाओं से अवगत कराया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और कानून-व्यवस्था के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर शर्मा सहित पुलिसकर्मी, शिक्षक अनिल कुमार और मो. कामरान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार











