
Rudhauli, Basti : बहु उद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों पर किसानों के लिए खाद वितरण को सुगम बनाने के लिए अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने एक नयी पहल की है। समिति के सभी डाइरेक्टर और किसानों के बीच एक बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में खाद वितरण में कोई समस्या ना आये इसके लिए अब रुधौली समिति पर केवल उन्ही किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा जो इस समिति के सदस्य होंगे। बाहर के किसानों को यहाँ से खाद नहीं मिल पायेगा। उन्होंने इसे और आसान बनाने के लिए समिति के डाइरेक्टर क्षेत्र के गाँवों को लाटरी के माध्यम से तय किया है।
यहाँ बतादें कि सहकारी समिति रुधौली में कुल सात डाइरेक्टर क्षेत्र आते है, जिसमे कुल 32 गाँव है। अब खाद का वितरण क्रमवार इसी लाटरी से चयनित गावों के हिसाब से किसानों को किया जायेगा। पहले डाइरेक्टर क्षेत्र अनदेउरा में अनदेउरी, करमहिया, विशुनपुरवा व सेखुई, दूसरे मुड़ियार में केवटहिया, गोसाईपुरवा, बड्डीहा, डकहरवा व रघुनाथपुर, तीसरे रुधौली में रुद्रनगर, अमघटी, मध्यनगर, बसंतपुर व निपनिया, चौथे अरदा में गिधार, पांचवे भरौली में पिकौरा, धन्सा, धन्सी व अठदमा, छठवें बहादुरपुर में बखरिया, बारीजोत, कपिया सोयम व मनयापार तथा सातवें थरौली में कैड़ीहवा व बनगवा के किसानों को नियमानुसार खाद का वितरण किया जाएगा। शासनादेश के अनुसार प्रति किसान को एक हेक्टेयर पर 5 बोरी डीएपी और 7 बोरी यूरिया दिया जाएगा।
अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि समिति पर खाद वितरण के समय अन्य क्षेत्रो के किसान भी आ जाते थे जिससे भारी भीड़ हो जाती थी इसी समस्या को देखते हुए बैठक की गयी और ऐसा निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि अब इस प्रक्रिया का पालन हमेशा के लिए सचिव को करना होगा। इस मौके पर डाइरेक्टर विजय कुमार चौधरी, राम प्रसाद, राकेश शर्मा, राम पियारे, बाबूराम, राम सवारे, सचिव विपिन कुमार सेवानिवृत सचिव सीताराम सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।










