Basti : अटल जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर बस्ती में दीपोत्सव, स्वच्छता अभियान व श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

Basti : देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर जनपद बस्ती में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी दोनों स्थानों पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत भाजपा कार्यालय पर दीप जलाकर “एक शताब्दी अटल भारत की” स्मरणोत्सव के अंतर्गत दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अटल जी के राष्ट्रसेवा से परिपूर्ण जीवन को स्मरण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्रसेवा में समर्पित कर भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया। वे भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे, जिनका व्यक्तित्व, विचार और कृतित्व सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। अटल जी की शताब्दी जन्म जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन है।

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण, जनसेवा और सुशासन के लिए समर्पित रहा। पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और पवित्रता के साथ उन्होंने जिस राजनीति की परंपरा स्थापित की, वह अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी के लिए मार्गदर्शक है।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, प्रमोद पाण्डेय, चन्द्र शेखर ‘मुन्ना’, अनिल दुबे, भानु प्रकाश मिश्र, अरविन्द श्रीवास्तव, गिल्लम चौधरी, सतेन्द्र सिंह, अंकुर वर्मा, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’, प्रत्युष सिंह, विनय यादव, वैभव पाण्डेय, जगदीश शुक्ल, अमृत कुमार वर्मा, ममता सिंह, शालिनी मिश्र, शिवानी सिंह, विनोद चौधरी, मनोज ठाकुर, गजेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, बाल कृष्ण त्रिपाठी, काजू श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, रमेश चक्रवर्ती, प्रदीप निषाद, वरुण सिंह, केडी पाण्डेय, रवि तिवारी, गौरव अग्रवाल, सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें