बस्ती : हरियाली तीज पर सुहागिनों ने नृत्य, गीत और संगीत के साथ मनाया उत्सव

बस्ती : फ्रेंड्स क्लब की ओर से होटल सेलिब्रेशन, ब्लॉक रोड स्थित सिमरन होटल में हरियाली तीज का आयोजन किया गया। पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सावन के उत्सव को पूरे उल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत रमा शर्मा, शालिनी त्रिपाठी और शशि प्रभा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। महिलाएं रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर कार्यक्रम में पहुंचीं। पारंपरिक ढंग से मेंहदी और अन्य सुहाग के साजोसामान से श्रृंगार किया। लोकगीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर माहौल को संगीतमय बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान मेहंदी, फैंसी ड्रेस, गायन और नृत्य जैसी कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बेहतर श्रृंगार और शानदार प्रस्तुति के लिए मिसेज तीज का खिताब तान्या गुप्ता को मिला। द्वितीय स्थान पर विनीता सरीन और तीसरे स्थान पर प्रीति श्रीवास्तव रहीं।

रेखा श्रीवास्तव, रश्मि और नम्रता ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ परंपराओं को जीवंत रखते हैं बल्कि महिलाओं को एक-दूसरे से जुड़ने का भी अवसर प्रदान करते हैं। फ्रेंड्स क्लब की यह पहल समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

विभा श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा और रूपम ने कहा कि हरतालिका तीज पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं। इसके साथ ही वे सोलह श्रृंगार करती हैं, मिट्टी से शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा करती हैं और इस दिन को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के प्रतीक के रूप में मनाती हैं। अविवाहित लड़कियां भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं।

इस अवसर पर फ्रेंड्स क्लब की अध्यक्ष के अलावा लक्ष्मी अरोड़ा, गीता सिंह, विभा, अपराजिता सिन्हा, रेखा श्रीवास्तव, वंदना पांडेय, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, सरिता शुक्ला, सन्नो और नेहा गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें