
Parshurampur, Basti : विकास खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि साऊँघाट में तैनात सचिव प्रियंका यादव के निलंबन के विरोध में सचिवों ने धरना देकर उनकी बहाली की मांग की।
सुबह दस बजे से विकास खंड मुख्यालय के बरामदे में धरना देने बैठे सचिवों ने आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी साऊँघाट मनोज श्रीवास्तव ने सचिव प्रियंका मौर्या को बिना उनका पक्ष सुने ही मनमाने तरीके से निलंबित कर दिया। 
सचिवों ने कहा कि जब तक उक्त सचिव को बहाल नहीं किया जाता, तब तक विकास खंड कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन में सचिव विनय कुमार शुक्ला, गिरजेश वर्मा, राज मंगल दुबे, अभिषेक सोनी, सोमनाथ वर्मा, महेश पांडेय, अविनाश पांडेय, तौफीक अहमद, अर्चना वर्मा, संजीव कुमार और प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे। 











 
    
    