Basti : राम जानकी मार्ग पर नीलगाय बनी काल, मूर्ति लेने जा रहे संतकबीर नगर के युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, हालत गंभीर

Lalganj, Basti : राम जानकी मार्ग पर पिपरपाती गांव के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लक्ष्मी जी की मूर्ति लेने पाऊ बाजार जा रहा संतकबीर नगर जिले के एक युवक की मोटरसाइकिल अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतकबीर नगर जिले के नकहा गांव का निवासी यह युवक (पहचान अज्ञात) अपनी मोटरसाइकिल से बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र स्थित पाऊ बाजार जा रहा था। उसका उद्देश्य वहां से लक्ष्मी जी की प्रतिमा लाना था।

जैसे ही युवक लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती गांव के पास पहुंचा, सड़क पर अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। अंधेरा होने और जानवर को अचानक देखकर युवक नियंत्रण खो बैठा। बाइक नीलगाय से टकराते ही अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार को गंभीर चोटें आईं।

हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल युवक को उठाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्होंने बिना किसी देरी के उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की सूचना ली और जांच शुरू कर दी है। राम जानकी मार्ग पर वन्यजीवों के अचानक आ जाने से होने वाले सड़क हादसों की बढ़ती संख्या ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें