
- एक माह बाद मृतका की माँ ने दर्ज कराया का केस
Rudhauli, Basti : कस्बे के रुधौली भानपुर रोड पर रहने वाले अनिल विश्वकर्मा की 35 वर्षीय पत्नी रातरानी ने एक माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। किन्तु एक माह बाद उसकी मौत ने नया मोड़ ले लिया है। संतकबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के भाव पुर भण्डारी गाँव निवासी मृतका की माँ चंद्रावती देवी पत्नी रामकरण ने रुधौली थाने पर लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया था कि उसकी बेटी का काफी उत्पीड़न किया जाता था। आये दिन उसको मारा पीटा जाता था। जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या किया था। मृतका के पति अनिल विश्वकर्मा ने मेरी बेटी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था जिसके कारण उसने अपने छोटे छोटे बच्चों को छोड़ कर अपनी जान दी थी।
मृतका की एक सात वर्ष और एक पांच वर्ष की दो बेटियां है। पुलिस ने मृतका की माँ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी अनिल विश्वकर्मा पुत्र रामचरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।