बस्ती : गौर से गोरखपुर के लिए नई बस सेवा शुरू, सुबह 7.30 बजे से चलेगी

बस्ती। जिले के गौर बाजार के रेलवे स्टेशन चौराहे से अब प्रतिदिन सुबह 7:50 बजे परिवहन निगम की बस तेनुआ चौराहा, पचपेड़वा,जलेबीगंज बाजार, दुबौला, गनेशपुर के रास्ते बस्ती होकर गोरखपुर के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है।

लंबे समय से गौर बाजार से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस सेवा चलाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे। अब उनकी मुराद पूरी हो गई है। परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। बस्ती डिपो की ओर से गौर बाजार से गोरखपुर डिपो तक बस सेवा का संचालन शनिवार से चालू हो गया है। गौर बाजार बड़ा कस्बा होने के नाते यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का बड़े शहरों में आना-जाना होता है। सुबह में जिला मुख्यालय के साथ गोरखपुर,संतकबीर नगर,सहजनवा जैसे शहरों में आने-जाने के लिए लोगों को ट्रेन या प्राइवेट बस का सहारा लेना पड़ता था।

इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ाती थी। लेकिन अब काफी सहूलियत मिलेगी। रोडवेज बस के चालक कुलदीप सिंह व परिचालक उद्यान कमल ने बताया कि बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है और ग्रामीण क्षेत्र होने की नाते यहां से भारी संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन बड़े शहरों में आना जाना होता है। यहां से डिपो को अच्छी खासी आमदनी प्राप्त होगी।

बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि यात्रियों के सहूलियत के लिए गौर बाजार से गोरखपुर के लिए नई बस सेवा संचालन शुरू कराया गया है। इससे अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े : महिला पत्रकार के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘हम आपकी डिलीवरी कहीं और करवाएंगे…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें