
Basti : छठ पर्व की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा, सभासदों और नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अमहट घाट और निर्मली कुण्ड घाट का निरीक्षण किया।
पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आस्था के इस पर्व पर कोई कमी न रह जाए। उन्होंने अमहट घाट और निर्मली कुण्ड पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कहा कि डूबते और उगते सूर्य के समय सर्वाधिक श्रद्धालु और आस्थावान जुटेंगे। उन्होंने बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, अस्थायी शौचालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि इसमें किसी को असुविधा न होने पाए।
नगर पालिका अधिकारियों ने अध्यक्ष को बताया कि अमहट घाट और निर्मली कुण्ड पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया गया है।
छठ पूजा की तैयारियों के निरीक्षण के समय मुख्य रूप से सभासद कृष्ण कुमार पांडेय, राम स्नेही यादव, रवि पासवान, शोभी सोनकर, नगर पालिका के जे.ई. अर्पित निगम, सफाई इंस्पेक्टर अवधेश यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, शहबान अली, राजाराम, नरेन्द्र कुमार, पं. देवस्य मिश्र, अजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव और राजेश पासवान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन










