Basti : मुंडेरवा-कुदरहा मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीरों की जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा

Bankati, Basti : जिले के मुंण्डेरवा से कुदरहा के बीस किलोमीटर का मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है , सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है , आए दिन बाइक सवार सड़क की गडढों में फंसकर घायल हो रहे हैं , तथा चार पहिया वाहन गडढ़ो से बचने के चक्कर में गलत साइड चले जा रहे हैं , जिसके चलते इस मार्ग पर बड़ी दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, ऐसे में राहगीरों को इस मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है। सिकराबरगाह , कुरियार , लहरी , खड़ौहा, कठैचा , हथियावं , जिभिंयाव व कुदरहा के आस – पास बने बड़े-बड़े गड्ढ़ो मे बारिश के कारण पानी भर जाने से पता ही नहीं चलता कि यहां कोई बड़ा गड्ढा है , और अचानक बाइक सवार इस बड़ें गड्ढे में गिरकर धायल हो जा रहे हैं ।

इस मार्ग पर गुड्ढ़ो की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसके बीच से निकलना हादसे को दावत देना है। ,
इस रोड पर टोल बचाने के चक्कर में भारी वाहनों का आवागमन बहुत अधिक होने से सड़कों पर गड्ढे टूट कर और बृहद रूप ले लिए हैं , भारी वाहनों के चलने से इस मार्ग पर राहगीरों को भी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है , क्योंकि इस मार्ग पर सकरें व सघन आबादी , बाजार , वा विद्यालयों की संख्या अधिक है ।

कुरियार गाँव के रमेश चंन्द्र अग्रहरी , पिपरा गाँव के वीरेंद्र दुबे और हथियांव बाजार के बब्बन सिंह बताते हैं कि हम लोग इस मार्ग पर बने गुड्ढ़ों के कारण चोटिल हो चुके हैं और गड्ढों में पानी भरा होने के कारण अक्सर बाइक सवार गड्ढे को छोटा समझकर घायल हो रहे हैं । क्षेत्र के लोगों द्वारा यह मांग किया गया है कि इस समस्या का समाधान अति शीघ्र प्रशासन को करना चाहिए।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिला है , जल्द ही गड्ढ़ों के मरम्तीकरण का कार्य कराया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें