
Basti : बस्ती में जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के सूर्य नगर भरवलिया ग्राम में मंगलवार की शाम को एक किशोरी का शव दुपट्टे के सहारे कमरे में लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंजलि (15 वर्ष), पुत्री नरोत्तम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटी की कक्षा 6 की छात्रा थी। ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार को उसकी मां राजपति देवी बनकटी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गई थीं। जब वह वापस लौटकर अपने घर पहुंचीं और कमरे का दरवाजा खोला, तो उन्होंने अपनी पुत्री को दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल थाना लालगंज को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने कमरे में विस्तृत छानबीन की। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका किशोरी के पिता नरोत्तम और भाई संदीप रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। घर पर केवल उसकी मां और छोटी बहन मौजूद थीं। बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’











