
- रेलवे पेंशनरों से 8 वें वेतन आयोग सहित विभिन्न जानकारी साझा
Basti : पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन गोरखपुर के बस्ती शाखा की मासिक बैठक कैली अस्पताल रोड स्थित पदाधिकारी के कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गोरखपुर में 15 दिसंबर को आयोजित पेंशन अदालत के बाद बारे में जानकारी दी गई। पेंशनरों को बताया गया कि यदि किसी भी प्रकार की पेंशन से संबंधित समस्या हो तो अपना प्रतिवेदन समय से भेज दे।
जिससे उनकी समस्या का निदान हो सके। बैठक में संरक्षक मुन्ना पांडेय ने तमाम जानकारी साझा की। पांडेय ने आठवें वेतन आयोग से होने वाले लाभ से संबंधित जानकारी भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिया। बस्ती शाखा के सचिव सीपी श्रीवास्तव ने संगठन को मजबूत करने में विशेष बल दिया तथा माह नवंबर 2025 में सभी को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सुझाव दिया। बैठक में संरक्षक सदस्य शिव नाथ श्रीवास्तव, राम अवतार चौधरी, मोहब्बत अली, श्रीराम तथा लगभग 20 सदस्य मौजूद रहे।