Basti : नटाई कला में मोबाइल कोर्ट का आयोजन 20 जनवरी को

Rudhauli, Basti : माननीय उच्च न्यायालय की मुहिम “न्याय चला गांव की ओर” के अंतर्गत तहसील क्षेत्र रुधौली के ग्राम पंचायत नटाई कला (मझौवा खुर्द) में 20 जनवरी 2026 को मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा।

ग्राम न्यायालय रुधौली के न्यायाधिकारी आशुतोष शुक्ल द्वारा आयोजित इस मोबाइल कोर्ट में विभिन्न वादों/मुकदमों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है।

मोबाइल कोर्ट के आयोजन की जानकारी पेशकार अमित कुमार ने दी। गाँव में मोबाइल कोर्ट के आयोजन की सूचना से ग्राम प्रधान ज्ञानमती सहित सभी ग्रामवासियों ने इसका स्वागत किया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इससे लंबे समय से लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें