Basti : विधायक ने युवक एवं महिला मंगल दलों को वितरित की खेल किट

Dubaulia, Basti : दुबौलिया विकासखंड के सूदीपुर बरगदहिया में स्थित मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र मल्टी परपज हाल में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बस्ती द्वारा ग्राम पंचायतों में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री के रूप में खेल किट का वितरण मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह द्वारा किया गया।

विधायक द्वारा सभी मंगल दलों को अपनी अपनी ग्राम पंचायत में खेल सामग्री से सभी बच्चों को खिलवाने तथा स्वस्थ रखने की आशा व्यक्त की तथा सरकार की नीतियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने में सहयोग देने की भी आशा व्यक्त की। कार्यक्रम में कप्तानगंज, दुबौलिया, विक्रमजोत, हरैया और परशुरामपुर के चयनित 80 महिला और 70 युवक के मंगल दलों को खेल किट सामग्री दी गई।

इस दौरान बीओपीआरआई नवनीत तिवारी, पीआरडी विनोद तिवारी, मातिवरप्रसाद के साथ सरोज बाबा, संतोष सिंह, अनिल सिंह, प्रवीण कुमार, ओंकार सिंह, उमेश सिंह, शैलेंद्र प्रताप चौहान व अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें