
Basti : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बस्तीसदर की कक्षा 07 की छात्रा विजयलक्ष्मी शनिवार को एक दिन के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) बस्ती बनी।
मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने छात्रा को कार्यालय के कर्मियों का परिचय दिया और मुख्य राजस्व अधिकारी के पद की जिम्मेदारियों तथा दायित्वों की जानकारी साझा की। कार्यालय के प्रत्येक पटल का भ्रमण कराकर छात्रा को वहां किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
कीर्ति प्रकाश भारती ने छात्रा से उसके परिवार और पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। छात्रा ने बताया कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती हैं। वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पढ़ाई में मन लगाने के कारण उसके पिता ने उसका दाखिला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराया, जहां उसे रहने-खाने की सुविधा के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलती है।
कीर्ति प्रकाश भारती ने छात्रा को कठिन परिश्रम करने और अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मी और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बस्तीसदर से रंजना सिंह, सोगरा बेगम, प्रज्ञा गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए