Basti : राष्ट्रीय एकता दिवस पर रुधौली में गूँजा एकता का संदेश, पुलिस और जनता ने साथ दौड़ी

Rudhauli, Basti : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रुधौली थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ “रन फॉर यूनिटी” अर्थात एकता दौड़ का आयोजन किया गया। यह एकता दौड़ लगभग दो किलोमीटर तक रही, जो रुधौली थाने से शुरू होकर मुड़ियार तिराहा मोड़ तक संपन्न हुई।

इस कार्यक्रम के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल ने देश की सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।

कार्यक्रम में चौकी प्रभारी हनुमानगंज उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा उपनिरीक्षक जयविंद कुमार यादव, एसएसआई शिव कुमार यादव, उपनिरीक्षक एजाज अहमद, उपनिरीक्षक गोकर्ण पांडेय, उपनिरीक्षक जयप्रकाश मिश्रा, उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अलाउद्दीन खान, हेड कांस्टेबल सुनील दत्त सरोज, हेड कांस्टेबल दीपक गोविंद राव, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल संदीप मिश्रा, कांस्टेबल अंकित राय, कांस्टेबल राहुल चौहान, कांस्टेबल इंद्रपाल प्रजापति, कांस्टेबल नंदेश्वर कुमार, कांस्टेबल वेद पांडेय, महिला आरक्षी दीपिका वर्मा, महिला आरक्षी गोल्डी मौर्या, महिला आरक्षी रीना गौड़, महिला आरक्षी मनभावती और रिक्रूट आरक्षी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, विद्यालयों की छात्राएं एवं गणमान्य लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें