
- तीन लाख बीस हजार में दी गई थी सुपारी
Bhanpur, Basti : वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम प्रधान पर हुए जानलेवा हमले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौआ खुर्द के ग्राम प्रधान विनोद राजभर पर 21 दिसंबर 25 को तमंचे से गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया था। हमले में ग्राम प्रधान के दाहिने हाथ में गोली लगी थी। पुलिस के लिए पहेली बनी घटना का मास्टर माइंड ग्राम पंचायत का ही सुखपाल वर्मा निकला।
ग्राम प्रधानी हथियाने के लिए रची गई थी इस दुस्साहसिक घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस सहित आरोपित सुखपाल वर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस कि पूछताछ में सुखपाल वर्मा ने कबूला कि वर्तमान प्रधान विनोद राजभर को मौत की नींद सुला कर पूर्व ग्राम प्रधान जुग्गीलाल वर्मा को फंसा जेल भेजवा कर गांव कि प्रधानी हथियाने का प्लान था। जिसके लिए मेरे द्वारा 3लाख 20 हजार रूपये में बदमाशों को सुपारी दी गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की हौसला अफजाई किया।










