Basti : झूठी लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार , सेल्समैन ने बनाई थी चोरी की योजना

Basti : थाना लालगंज, एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दुकान में लूट की झूठी सूचना देने वाले सेल्समैन को 1,66,950 रुपये नकद व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के कड़सरी मिश्र में देशी शराब के साथ बीयर की दुकान संचालित है। 9 जनवरी की रात्रि करीब 10 बजे थाना लालगंज को दुकान के मालिक व सेल्समैन ने सूचना दी कि उसकी दुकान पर कुछ अज्ञात लोग देशी शराब की पेटी खरीदने के बहाने आए और जबरन देशी शराब की तीन पेटियां तथा पूर्व के दिनों में बेची गई शराब के रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

इस घटना की जांच के लिए लालगंज पुलिस के साथ एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया गया। तीन दिनों तक चली गहन जांच-पड़ताल, भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जो मामला सामने आया, वह चौंकाने वाला निकला। पुलिस ने जब सेल्समैन धीरेन्द्र यादव पुत्र रमेश यादव से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने सब कुछ उगल दिया।

पुलिस को दिए गए बयान में सामने आए तथ्यों के अनुसार, धीरेन्द्र यादव पुत्र रमेश यादव पिछले दो साल से अधिक समय से इस शराब की दुकान पर काम कर रहा था। वेतन कम होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी, जिसकी चिंता से वह काफी परेशान रहता था। पिछले चार-पांच दिनों की बिक्री के पैसे प्रबंधक द्वारा नहीं ले जाए गए थे, जिसे देखकर उसकी नीयत खराब हो गई और उसने रुपये चुराने की योजना बनाई।

बतौर धीरेन्द्र, पहले उसने सीसीटीवी से संबंधित कैमरा, डीवीआर, एडॉप्टर आदि सामान को क्षतिग्रस्त किया तथा दुकान में रखे रुपये एक पॉलीथिन की थैली में रखकर दुकान के सामने ही सड़क किनारे गिट्टी के ढेर में छुपाकर ऊपर से बजरी डाल दी। इसके बाद उसने प्रबंधक को लूट हो जाने की झूठी सूचना दे दी।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र.नि. लालगंज संजय कुमार, प्रभारी एसओजी विकास यादव, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस उ.नि. शेषनाथ यादव, उ.नि. ब्रजमोहन, उ.नि. देवव्रत शर्मा, उ.नि. अनंत कुमार मिश्रा, थाना लालगंज, हे.का. रमेश कुमार, हे.का. इरशाद खान, हे.का. शिवम यादव, हे.का. अभय उपाध्याय, का. चंदन भारती (एसओजी टीम), हे.का. मृत्युंजय कुशवाहा, हे.का. पवन तिवारी, का. विजय यादव, का. शुभेंद्र तिवारी, का. किशन सिंह, का. अभिलाष प्रताप सिंह (स्वाट टीम), का. अरविंद चौहान, का. अर्जुन यादव, का. अमरजीत यादव, का. अजीत गुप्ता, का. अनिल यादव, का. अरविंद दुबे व हे.का. सतेंद्र (सर्विलांस सेल) शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें