Basti : कोडीन सिरप को लेकर ईस्टर्न ड्रग एजेंसी पर बड़ी रेड, लाखों की खेप बरामद

Basti : कोडीन सिरप की बड़ी खेप को लेकर ईस्टर्न ड्रग एजेंसी की दुकान पर ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारा। खुफिया जानकारी के आधार पर हुई इस कार्रवाई में लगभग पौने दो लाख कोडीन सिरप बरामद किया गया। इस मामले में ड्रग विभाग ने दुकान के मालिक जावेद से पिछले छह महीनों की दवा खरीद और बिक्री का ब्यौरा तलब किया है।

रेड की पृष्ठभूमि

साहू मार्केट में स्थित थोक विक्रेता ईस्टर्न ड्रग एजेंसी पर कार्रवाई गोपनीय जांच और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर की गई। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि स्टॉक रजिस्टर में हेराफेरी कर कोडीन की सप्लाई चल रही थी। सूत्रों के अनुसार, जावेद को कोडीन का बड़ा माफिया माना जा रहा है, जो ड्रग विभाग की मिलीभगत से यह कारोबार वर्षों से संचालित कर रहा था।

बरामदगी और पूछताछ

ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान मालिक जावेद से सभी बिक्री और खरीद के दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही यह भी तलब किया गया कि पिछले छह महीनों में कितनी दवाओं की बिक्री हुई और किन-किन एजेंसियों को सप्लाई की गई। जांच के दौरान स्टॉक रजिस्टर और बिलिंग रिकॉर्ड की गहन पड़ताल की जा रही है।

कानूनी कार्रवाई

इस कार्रवाई के बाद अब तक छह दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड किए जा चुके हैं और दो दुकानों पर FIR दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि कोडीन सिरप के अवैध कारोबार में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए और भी रेड की योजना बनाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें