Basti : सोनहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई- चार वांछितों को दबोचकर न्यायालय भेजा गया

Sonha, Basti : सोनहा पुलिस ने शुक्रवार को चार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चार वारंटी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। सोनहा थाना क्षेत्र के गांव मैलानी साहब वाजिद , छटीदीन , रामपुर मुडरी गांव के सितारे आलम , जोगिया पाठक गांव के लोकई प्रसाद गौड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार, चौकी प्रभारी असनहरा उपनिरीक्षक शशांक कुमार सिंह , उपनिरीक्षक देवमुनि सिंह, रविन्द्र कुमार शुक्ल, राधेश्याम वर्मा, हेण्ड कांस्टेबल विनय जायसवाल , कांस्टेबल पवन यादव रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें