
Bankati, Basti : सोमवार को थाना लालगंज पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मु.नं. 230/21 धारा 135 विद्युत अधिनियम से संबंधित वारंटी मुंशी राम पुत्र रामशब्द निवासी बैसिया खुर्द, मु.नं. 7150/22 मा. न्यायालय CJSP, FTC बस्ती से संबंधित वारंटी जयराम पुत्र रामकोमल निवासी बानपुर तथा मु.नं. 9379/06 मा. न्यायालय CJM बस्ती से संबंधित वारंटी ऋषिकेश पुत्र उदयराज सिंह निवासी खरका को सोमवार 27 अक्टूबर को क्रमशः सुबह 9:55 बजे, 10:55 बजे और 11:45 बजे उनके घरों से गिरफ्तार किया।
आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायालय बस्ती भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक केशव प्रसाद, उपनिरीक्षक मोहन लाल चौधरी, उपनिरीक्षक देवीशरण यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार गुप्ता और कांस्टेबल संजीत यादव शामिल रहे।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










