
Kalwari, Basti : आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत, कलवारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गायघाट कस्बे में छापेमारी कर दो बोरी अवैध विस्फोटक (पटाखे) बरामद किए हैं।
बुधवार को हुई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) कलवारी, प्रदीप कुमार तिवारी ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी गायघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम गायघाट कस्बे में विस्फोटक सामग्री की गहन जांच कर रही थी।
चेकिंग के दौरान, राम किशोर की दुकान से भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध पटाखे से भरी दो बड़ी बोरियां बरामद की गईं। अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण पाए जाने पर, आरोपी राम किशोर के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि दीपावली के अवसर पर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री के भंडारण और विक्रय पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
अवैध पटाखे बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी गायघाट उप निरीक्षक राममणि उपाध्याय, प्रदीप यादव, संदीप यादव, हेमंत सिंह, राजेश सिंह यादव, कपीश राय और महिला कांस्टेबल सुभांगी शामिल रहीं।