
Kudraha, Basti : कलवारी थाना क्षेत्र से भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम चिलवनिया निवासी एक व्यक्ति ने तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल पर जमीन की पैमाइश (नाप-जोख) के नाम पर रुपये लेने और कार्य न करने का आरोप लगाया है।
थानाक्षेत्र के चिलवनिया गांव निवासी रियाज अहमद पुत्र अनवर अली ने पुलिस चौकी गायघाट प्रभारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने चकबंदी के दौरान प्रहलाद पुत्र रामभजन से भूमि क्रय की थी। उक्त भूमि की चौहद्दी और पैमाइश कराने के लिए संबंधित हल्का लेखपाल से संपर्क किया गया।
पीड़ित के अनुसार, लेखपाल ने गांव के ही एक कथित बिचौलिए के माध्यम से जमीन की पैमाइश कराने के एवज में ₹15,500 की मांग की। आरोप है कि तय रकम देने के बावजूद न तो जमीन की पैमाइश की गई और न ही ली गई राशि वापस की गई।
पीड़ित ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर अपनी रकम वापस दिलाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी गायघाट राकेश मिश्र ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इस मामले में लेखपाल का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन बंद मिला। लेखपाल का पक्ष उपलब्ध होने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।













